पतंग प्रतियोगिता - 2018
शीतकालीन जिला स्तरीय प्रथम पतंग प्रतियोगिता
2018
मकर संक्रांति महोत्सव पर बागसीन ग्राम में दो दिवसीय
(14-01-2018 एवं 15-01-2018 )
प्रतियोगितां रखी गयी है।
प्रथम पुरस्कार - शील्ड के साथ 1100 रुपये
द्वितीय पुरुस्कार - शील्ड के साथ 500 रुपये
तृतीय पुरुस्कार - शील्ड के साथ 250 रुपये
नोट - एंट्री फीस - 20 रुपये
सभी प्रतियोगी अपने पतंग व डोर साथ लेकर आये
नियम व शर्ते :-
1. जो भी प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वो अपनी एंट्री फीस 20 ₹ - 14/01/2018 को प्रातः 10:00 बजे तक जमा करावें ।
2. इस प्रतियोगिता में अधिकतम 200 प्रतिभागी ही भाग ले पाएंगे अतः जो पहले एंट्री फीस व अपना नाम कमिटी में लिखवायेंगे वो ही मान्य रहेंगे ।
3. कमिटी में संपर्क के लिये इस नंबर 7300227738 पर सम्पर्क करे ।
4. कृपया सभी प्रतिभागीयों से निवेदन है कि वे अपनी पतंग व डोर स्वयं लेके आवे ।
5. इस प्रतियोगिता में 20 खिलाड़ियों के 10 ग्रुप बनाये जायेंगे , जिनमें से प्रत्येक ग्रुप से दो विजेता खिलाड़ियों को चयनित किया जायेगा और उन्हें अगले राउंड में भेजा जायेगा ।
6. 10 ग्रुप के प्रत्येक 2 विजेता खिलाड़ियों के चयन से अगले राउंड में क्वालीफाई हुए 20 खिलाड़ियों के 2 ग्रुप बनाये जायेंगे जिनमें प्रत्येक 10-10 खिलाड़ियों को रखा जायेगा जिनमे से प्रत्येक ग्रुप से 1-1 खिलाड़ी चयनित होगा ।
7. फाइनल राउंड में दोनों ग्रुप से आये 1-1 विजेता खिलाड़ियों के बिच मैच होगा और फाइनल राउंड जीतने पर विजेता घोषित होगा ।
8. क्वालीफाई व फाइनल राउंड 15-01-2018 को खेले जायेंगे ।
9. क्वालीफाई राउंड में हारे हुए 18 खिलाड़ियों के बिच एक मैच और खेल जायेगा जिससे तीसरे विजेता की घोषणा होगी ।
10. अंपायर का निर्णय अंतिम फैसला रहेगा |
** खेल को खेल की भावना से खेलें । **
अधिक जानकारी के लिए व किसी समाधान के लिए यहां सम्पर्क करें - bagseensupercops@gmail.com
निर्णायक - जयपाल सिंह ( भमशा ) - 7300227738
के. पी. सिंह - 9269059325
Comments
Post a Comment